हाजीपुर, 27 फरवरी (लाइव 7) बिहार के वैशाली जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को यहां बताया कि बुधवार की रात जिले के गुरौल थाना क्षेत्र के हरसेर बेलवा गांव के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक सवार हरसेर बेलवा गांव निवासी प्रवीण कुमार सिंह (45) की मौके पर ही मौत हो गयी। वह गुरौल अस्पताल में अपने बीमार पिता को खाना देकर घर लौट रहा था तभी यह दुर्घटना हुयी। दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक वाहन सहित फरार हो गया।
सूत्रों ने बताया कि जिले के महिसौर थाना क्षेत्र के महिपुरा गांव में बुधवार की रात किशन कुमार का दो वर्षीय पुत्र युवराज कुमार अपने घर के समीप खेल रहा था। इस दौरान पिकअप वैन की चपेट में आने से युवराज की मौत हो गयी। ग् ीणों ने पिकअप चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है।
सं.
लाइव 7
वैशाली में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत

Leave a Comment
Leave a Comment