वेंकटेश अय्यर के दो गेंद पर दो विकेट से जीती लैंकशायर

Live 7 Desk

लंदन 15 अगस्त (लाइव 7) वेंकटेश अय्यर ने वनडे कप में लैंकशायर की ओर से खेलते हुए 49वें ओवर में वूस्टरशायर के लगातार दो गेंद पर दो विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाई।
बुधवार काे खेले गये इस मुकाबले में लैंकशायर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 237 रनों का स्‍कोर खड़ा किया। वेंकटेश ने 42 गेंद में दो चौके लगाते हुये 25 रनों की पारी खेली। वेंकटेश सातवें गेंदबाजी विकल्‍प के तौर पर फिर से 49वें ओवर गेंद थमाई गई। वह पांच ओवर पहले डाल चुके थे। उस समय कप्‍तान जेक लिबी 104 गेंद में 83 रन बनाकर खेल रहे थे। वूस्टरशायर को आखिरी दो ओवरों में 15 रनों की आवश्यकता थी और उनके पास दो ही विकेट शेष थे।

Share This Article
Leave a Comment