चंडीगढ़, 09 मार्च (लाइव 7) हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने रविवार काे एसडी चटर्जी फुटबाल ट्राफी के दौरान पुराने फुटबाल खिलाड़ियों को सम्मानित किया तथा पुराने खिलाड़ियों की तस्वीरें लगाकर उन्हें याद किया ।
श्री विज ने आज शाम अम्बाला छावनी के वार हीरोज मेमोरियल स्टेडियम के फीफा एप्रूव्ड फुटबॉल ग्राउंड में एसडी चटर्जी ट्रॉफी के फाइनल मैच के उपरांत लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें यह अच्छा लगा कि प्रतियोगिता आयोजक फुटबाल लवर्स वेलफेयर सोसाइटी ने दादा एसडी चटर्जी के नाम से प्रतियोगिता का आयोजन किया। “वो कौमे फना हो जाया करती है जो अपने पूर्वजों को याद नहीं करती”। उन्हें अच्छा लगा कि आज चटर्जी के परिवार सदस्य भी कई सालों बाद यहां आए है और यह चटर्जी को सच्ची ंजलि है जो उन्होंने इस शहर के लिए किया और कई खिलाड़ी तैयार किए। उन्हें यह अच्छा लगा कि फुटबॉल संस्था का नाम ‘फुटबाल लवर्स वेलफेयर सोसाइटी’ रखा। खेलने वाले तो तैयार हो सकते है, मगर आवश्यकता लवर्स की है।
विज ने चटर्जी फुटबॉल ट्रॉफी के विजेताओं को किया सम्मानित

Leave a Comment
Leave a Comment