वाकोल ने मुंबई के स्काई सिटी मॉल में नया स्टोर लॉन्च किया

Live 7 Desk

मुंबई, 14 मई (लाइव 7) जापान का प्रीमियम लॉन्जरी ब्रांड वाकोल इंडिया ने मुंबई के बोरीवली स्थित स्काई सिटी मॉल में अपने नए स्टोर की शुरुआत की है, जो शहर के तेजी से विकसित हो रहे पश्चिमी उपनगरों में इसकी उपस्थिति को और सुदृढ़ करेगा।
कंपनी ने बुधवार को बयान जारी कर बताया कि फीनिक्स पैलेडियम में फ्लैगशिप स्टोर की सफलता के बाद, यह नया आउटलेट वाकोल के आ , नवाचार और सुरुचिपूर्ण डिज़ाइन के हस्ताक्षर मिश्रण को आधुनिक, स्टाइल-सचेत महिलाओं के लिए सुलभ बनाने की दिशा में एक और कदम है।

Share This Article
Leave a Comment