लोक सभा की तर्ज पर नियमों में बदलाव करेगी दिल्ली विधानसभा: विजेंद्र गुप्ता

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 02 जून (लाइव 7) दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने सोमवार को कहा कि विधानसभा नियमावली के नियम 280 की समीक्षा की जायेगी और उसमें संशोधन कर उसे लोक सभा और राज्य सभा की प्रक्रिया के अनुरूप बनाया जायेगा।
श्री गुप्ता ने कहा कि यह बदलाव एनसीटी दिल्ली (संशोधन) अधिनियम, 2021 के अनुसार किया जायेगा। इसके साथ ही विधान भाषा को सरल बनाने और लैंगिक-निरपेक्ष शब्दों के उपयोग को भी बढ़ावा दिया जायेगा, ताकि विधानसभा की कार्यप्रणाली अधिक समावेशी, स्पष्ट और समानता आधारित बन सके।

Share This Article
Leave a Comment