लूथरा ने शकूर बस्ती विधानसभा क्षेत्र को दिल्ली का सबसे विकसित क्षेत्र बनाने का किया वादा

Live 7 Desk

नयी दिल्ली 15 जनवरी (लाइव 7) राष्ट्रीय राजधानी की शकूर बस्ती विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सतीश लूथरा ने बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल किया और इस दौरान उन्होंने अपनी जीत का दावा करते हुये कहा कि उनका सपना शकूरबस्ती दिल्ली को सबसे विकसित क्षेत्रों में शामिल करने का है।
श्री लूथरा ने नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले विशाल रोड शो किया, जिसमें हजारों की संख्या में क्षेत्रवासियों ने भाग लिया। रोड शो में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा भी शामिल हुये। श्री लूथरा के रोड शो के दौरान शकूरबस्ती की सड़कों पर लोग कांग्रेस के झंडे लिये कांग्रेस तथा श्री लूथरा के समर्थन में नारे लगा रहे थे।
इस मौके पर श्री चोपड़ा ने आम आदमी पार्टी की नीतियों और कामकाज पर तीखा हमला करते हुये कहा, “ आप ने केवल वादे किये, लेकिन ठोस नतीजे देने में असफल रही। कांग्रेस ने हमेशा समाज के हर वर्ग को साथ लेकर काम किया है और हम इसे आगे भी जारी रखेंगे।”
उन्होंने कहा, “ हमारी सरकार बनने पर महिलाओं और परिवारों को आर्थिक सुरक्षा दी जायेगी। ‘प्यारी दीदी योजना’ के तहत महिलाओं के लिये विशेष योजनायें लागू होंगी, और ‘जीवन रक्षा योजना’ आम नागरिकों को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करेगी।”
श्री लूथरा ने क्षेत्र के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुये कहा, “ मेरा सपना है कि शकूरबस्ती दिल्ली के सबसे विकसित क्षेत्रों में शामिल हो। यह क्षेत्र शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी सुविधाओं और स्वच्छता के क्षेत्र में मिसाल बने। ” उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र में बुनियादी ढांचे में सुधार और रोजगार के नये अवसर पैदा करने की होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की योजनायें महिलाओं, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों को सशक्त बनाने पर केंद्रित हैं।
उन्होंने कहा, “ महिलाओं के लिये आर्थिक सुरक्षा और युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करने का हमारा प्रमुख एजेंडा है। ”
संतोष.श्रवण
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment