रोजगार के लिए प्रदेश जाने वाले अपना निबन्धन अवश्य करवाएं : विधायक

Ravikant Mishra

कोलेबिरा :  प्रखंड के लचड़ागढ़ के करंजटोली निवासी अंकित बडिंग कार्य करने के लिए गुजरात के सुरत गए हुए थे।वहाँ वे पेंट बनाने वाली फैक्ट्री में कार्यरत थे।अचानक वहाँ उनकी तबियत बिगड़ गई।इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती भी कराया गया परंतु वहीं उनकी आकस्मिक मृत्यु हो गई थी। जिसपर मृतक के परिवारों से मिलने के लिए कोलेबिरा विधायक उनके घर पहुंचे और उनके कुशल क्षेम जाना। जहां मौके पर स्व अंकित बडिंग को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके आश्रितों को दुख की घड़ी में ढाढ़स बंधाया,साथ ही मृतक के परिवार को सरकार द्वारा प्रदत सभी प्रकार की सुविधाओं तथा मिलने वाली सहायता राशि को दिलाने के लिए श्रम विभाग के पदाधिकारियों से बात करते हुए अविलंब राशि प्रदान करने का निर्देश दिया। विधायक विकसल कोनगाड़ी ने उनके दुख में शामिल होते हुए मृतक के परिवार को सहायता राशि भी प्रदान किया। चुँकि स्वर्गीय का निबन्धन श्रम विभाग में नही है इसीलिए उनको पच्चास हजार रुपये तथा इसके पश्चात एक लाख रुपये दिलवाने की प्रक्रिया को अधिकारी को निर्देश देकर अविलंब राशि प्रदान करने को कहा। मौके पर विधायक ने कहा कि हमारे सरकार के द्वारा दी जाने वाली अन्य सुविधाओं के लाभ से मृतक के परिजन लाभान्वित होंगे तथा बच्चों को बाल संरक्षण समिति के  माध्यम से 4000/- रुपये प्रति महीने भी मिलेगा।जिससे कि बच्चों के लालन पालन में कोई समस्या उत्पन्न नही होगी। मौके पर विधायक ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी ग्रामीण यदि रोजगार के लिए बाहर जाते हैं तो श्रम विभाग में निश्चित तौर पर निबंधन करना सुनिश्चित करें जिससे किसी प्रकार के दुर्घटना पर उनके परिवार जनों को इसका लाभ मिल सके तथा उनके बाहर जाने की सूचना जिला प्रशासन को भी हो सके मौके पर विधायक प्रतिनिधि शमी आलम और रावेल लकड़ा, जमीर खान, प्रखंड अध्यक्ष सुलभ डुंगडुंग,15 सुत्री जिला सदस्य क्लेमेंट टेटे,प्रखंड प्रतिनिधि श्यामलाल प्रसाद,जिला सचिव अल्पसंख्यक जमीर हसन,मंडल अध्यक्ष राकेश कोनगाड़ी, सहित दर्जनों कार्यकर्ता तथा ग्रामीण उपस्थित रहे।

Share This Article
BUREAU CHIEF
Follow:
*शीलं परमं भूषणम्*
Leave a Comment