रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने मुंबई इंडियंस को दिया 167 रनों का लक्ष्य

Live 7 Desk

बेंगलुरु 21 फरवरी (लाइव 7) एलिस पेरी (81) की तूफानी अर्धशतकीय पारी के दम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) ने शुक्रवार को वूमेंस प्रीमियर लीग के सातवें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 167 लक्ष्य दिया।
आज यहां मुम्बई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने तीसरे ही ओवर में डेनिएल वायट (नौ) का विकेट गवां दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आई एलिस पेरी ने कप्तान स्मृति मंधाना के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया। शबनिम इस्माइल ने स्मृति मंधाना (26) को आउट इस साझेदारी को तोड़ा। राघवी बिष्ट (एक), कनिका आहूजा (तीन), ऋचा घोष (28) और जॉर्जिया वेयरहम (छह) रन बनाकर आउट हुई। एलिस पेरी ने 43 गेंदों में 11 चौके और दो छक्के लगाते हुए (81) रनों की पारी खेली। उन्हें 20वें ओवर में अमनजोत कौर ने आउट किया।किम गार्थ (आठ) और एकता बिष्ट (दो) रन बनाकर नाबाद रहे। आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 167 का स्कोर खड़ा किया।
मुंबई इंडियंस के लिए अमनजोत कौर ने तीन विकेट लिये। शबनिम इस्माइल, नेट सायबर ब्रंट, हेली मैथ्यूज और संस्कृति गुप्ता ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
 
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment