रेवंत एसएलबीसी सुरंग बचाव अभियान की समीक्षा करेंगे

Live 7 Desk

हैदराबाद, 02 मार्च (लाइव 7) तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी लेफ्ट बैंक कैनाल (एसएलबीसी) सुरंग हादसे की जगह पर जाएंगे और वहां फंसे आठ मजदूरों को बचाने के लिए जारी बचाव अभियान की समीक्षा करेंगे।
श्री रेड्डी नागरकुरनूल जिले के डोमलपेंटा में एसएलबीसी सुरंग स्थल पर भारतीय सेना, नौसेना और एनडीआरएफ सहित कई एजेंसियों के बचाव अभियान की अगुवाई कर रहे अधिकारियों के साथ आज शाम समीक्षा बैठक करेंगे।
इससे पहले शनिवार को पर्यटन मंत्री जुपल्ली कृष्ण राव ने बताया था कि बचाव दल को सुरंग बोरिंग मशीन (टीबीएम) के हिस्सों के पास चार मानव अवशेष मिले हैं, जबकि चार अन्य अवशेष आसपास के इलाकों में पाये गये हैं।
श्री कृष्ण राव ने संवाददाताओं से कहा कि राष्ट्रीय भूभौतिकीय अनुसंधान संस्थान (एनजीआरआई) ने सुरंग में ग्राउंड-पेनेट्रेटिंग रडार के साथ बचाव दल की सहायता की, जिसके बाद स्लिट को हटाने के लिए पांच महत्वपूर्ण स्थानों को चिह्नित किया गया। उन्होंने कहा,“हमें उम्मीद है कि इन चिह्नित स्थलों पर स्लिट हटाने का काम शीघ्र ही पूरा हो जायेगा।
गौरतलब है कि गत 22 फरवरी को डोमलपेंटा के पास एसएलबीसी सुरंग की छत का एक हिस्सा ढह गया था। सुरंग में तैनात दो इंजीनियरों सहित 50 श्रमिकों में से 42 लोग अपनी जान बचाने में सफल रहे, जबकि आठ अन्य फंस गये।
अशोक, 
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment