राजग की सरकार में बिहार में जंगलराज इतिहास बन चुका है : शाह

Live 7 Desk

सीतामढ़ी, 03 नवंबर (लाइव 7) केन्द्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को कहा कि बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार में जंगलराज इतिहास बन चुका है और राज्य में विकास के नए कीर्तिमान बन रहे हैं।
श्री शाह ने आज सीतामढ़ी जिले में राजग प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित रैली को संबोधित करते हुये कहा कि राजग की सरकार में जंगलराज इतिहास बन चुका है, अब राज्य में में इंफ्रास्ट्रक्चर, इनोवेशन से विकास के नए कीर्तिमान बन रहे हैं।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि बेलसंड का  ी के आंदोलन में बहुत बड़ा योगदान था। बेलसंड के 24 स्वतंत्रता सेनानियों को अंग्रेजों ने काला पानी की सजा दी थी। उन्होंने कहा कि लालू एंड कंपनी ने उन्हें भुला दिया है। उन्होंने कहा कि राजग सरकार इन 24 स्वतंत्रता सेनानियों का स्मारक बनाएगी।
श्री शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अपमान करते-करते अब छठी मैया का अपमान कर दिया है। उन्होंने कहा कि जब-जब इन लोगों ने श्री मोदी मोदी का अपमान किया है, जनता ने उसका जवाब उन्हें हराकर दिया है। आने वाले चुनाव में सीतामढ़ी वालों को इसे याद रखना है।उन्होंने कहा कि राजद-कांग्रेस वाले लोग   मंदिर के विरोधी हैं। श्री मोदी ने अयोध्या में भव्य   मंदिर बनवाया। अब हम सीता जी का भव्य   मंदिर बनाने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस दिन सीतामढ़ी में सीता माता के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी, उसी दिन सीतामढ़ी से लेकर अयोध्या तक वंदे भारत ट्रेन भी चालू कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि जो अयोध्या आयेगा, वह सीतामढ़ी भी आयेगा और बिहार के टूरिज्म को बहुत फायदा होगा।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधामनंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी जीविका दीदियों के खातों में 10 हजार रुपए डाले हैं। उन्होंने कहाा कि राजद वाले चुनाव आयोग के पास जाकर कह रहे हैं कि यह दस हजार रुपए वापस ले लो। उन्होंने कहा कि वह जीविका दीदियों से कहना चाहते हैं कि उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है, किसी में दम नहीं जो महिलाओं को मिलने वाले पैसे रोक ले। यह यहीं नहीं रुकेगा आने वाले समय में हम उन्हें दो लाख रुपए देंगे।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि महाठगबंधन में न नेता है, न नीति है। मालूम ही नहीं है कि कौन, किस सीट से लड़ रहा है,जबकि राजग की पांचों पार्टियां, पांडव की भांति एकमुश्त होकर बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि वह बिहार चुनाव का परिणाम अभी बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि 14 नवंबर को आठ बजे मतपेटी खुलेगी और दोपहर एक बजे तक लालू-राहुल की पार्टी का सूपड़ा साफ हो जाएगा। भारी बहुमत से बिहार में राजग की सरकार बनेगी। ‘
 
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment