नयी दिल्ली, 22 फरवरी (लाइव 7) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को बिहार में भागलपुर में एक कार्यक्रम में पीएम किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) की 19वीं किस्त जारी करेंगे जिसमें किसानों को 2000 रुपये प्रति किस्त के हिसाब से साल में छह हजार रुपये का प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) किया जाता है।
शनिवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार केंद्रीय कृषि मंत्रालय इसके लिए केंद्रीय पशुपालन और डेयरी विभाग (एएचएंडडी), रेल मंत्रालय और बिहार सरकार के समन्वय से वहां उस दिन एक ‘किसान सम्मान समारोह’ का आयोजन करेगा जिसमें प्रधानमंत्री पीएम- किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे। श्री मोदी रविवार से मध्य प्रदेश , बिहार और असम के तीन दिन के दौरे पर होंगे।
कृषि एवं किसान मंत्रालय के अनुसार 19वीं किस्त जारी होने से देश भर में 2.41 करोड़ महिला किसानों सहित 9.8 करोड़ से अधिक किसान लाभान्वित होंगे और उनके खातों में 22,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि पहुंचायी जाएगी। पीएम-किसान) योजना, 24 फरवरी 2019 को शुरू की गई थी। अब तक देश के 11 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को 18 किस्तों के माध्यम से 3.46 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि वितरित की जा चुकी है।
19वीं किस्त जारी होने के साथ ही किसानों के खातों में कुल 3.68 लाख करोड़ रुपये पहुंच जाएंगे।
मंत्रालय विज्ञप्ति में कृषि एवं किसान मंत्री शिवराज सिंह चौहान के हवाले से कहा गया है कि किसानों का कल्याण मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। केंद्रीय कृषि मंत्री श्री चौहान ने बताया है कि अकेले बिहार के किसानों को पिछली किस्तों के माध्यम से 25,497 करोड़ रुपये से अधिक प्राप्त हुए हैं जिससे राज्य के 86.56 लाख से अधिक किसानों को लाभ हुआ है। 19वीं किस्त में बिहार के लगभग 76.37 लाख किसानों को 1,591 करोड़ रुपये से अधिक का लाभ मिलेगा जिससे प्रदेश में लाभार्थियों को हस्तांतरित कुल लाभ राशि लगभग 27,088 करोड़ रुपये हो जाएगी।
अकेले भागलपुर में, अब तक पीएम किसान की 18 किस्तों के तहत लगभग 2.82 लाख लाभार्थियों को 813.87 करोड़ रुपये से अधिक हस्तांतरित किए गए हैं। 19वीं किस्त में लगभग 2.48 लाख लाभार्थियों को 51.22 करोड़ रुपये से अधिक का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही कुल राशि लगभग 865.09 करोड़ रुपये तक पहुँच जाएगी।
भागलपुर में होने वाले इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के साथ बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री जीतन मांझी, पंचायती राज मंत्री जीतन मांझी, मत्स्य, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री ललन सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे।
श्री चौहान ने बताया कि इस अवसर पर देशभर के 731 कृषि विज्ञान केंद्रों (केवीके) में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। किस्त जारी करने के दिन को केंद्र और राज्य सरकारों की योजनाओं के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए ‘किसान सम्मान समारोह’ के रूप में मनाया जाएगा। राज्यों के कृषि मंत्री, सांसद और विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में कार्यक्रम में शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान सम्मानित अतिथि तिलहन मिशन, कृषि अवसंरचना कोष (एआईएफ), प्रति बूंद अधिक फसल (पीडीएमसी) और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) के तहत कृषि मशीनरी और बीज किट भी वितरित करेंगे। इसके अलावा, एफपीओ और केवीके के नेतृत्व में राज्य और जिला स्तर पर प्राकृतिक खेती, जैविक खेती और भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग वाले उत्पादों पर केंद्रित प्रदर्शनियां आयोजित की जाएंगी।
श्री चौहान ने पत्रकारों को बताया कि 19वीं किस्त जारी करने के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण डीडी किसान, माईगव, यूट्यूब, फेसबुक और देशभर के पांच लाख से अधिक कॉमन सर्विस सेंटरों पर किया जाएगा। लगभग ढाई करोड़ किसान इस कार्यक्रम में प्रत्यक्ष और वर्चुअल रूप से शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री मोदी भागलपुर के मंच से ही बिहार के बरौनी में बरौनी डेयरी 113.27 करोड़ रुपये के निवेश से विकसित अत्याधुनिक डेयरी उत्पाद संयंत्र की शुरुआत करेगी, जिसकी दूध प्रसंस्करण क्षमता लगभग दो लाख लीटर होगी। श्री मोदी राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत मोतिहारी में 33.80 करोड़ रुपये के निवेश से क्षेत्रीय उत्कृष्टता केंद्र (सीओई) का भी उद्घाटन करेंगे ताकि मवेशी प्रजनन और डेयरी उत्पादकता को बढ़ाया जा सके।
श्री चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री बिहार में 10,000वें किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) का उद्घाटन करेंगे जो 2020 में शुरू की गई योजना के तहत निर्धारित 10,000-एफपीओ लक्ष्य की प्राप्ति को चिह्नित करेगा। इस योजना का शुभारंभ श्री मोदी ने 29 फरवरी 2020 को शुरू किया था और इस पर 2027-28 तक 6,865 करोड़ रुपये के बजट परिव्यय का प्रस्ताव है।
अब तक 4,761 एफपीओ को समान अनुदान के रूप में कुल 254.4 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं और 1,900 एफपीओ को 453 करोड़ रुपये का क्रेडिट गारंटी कवर दिया गया है।
श्री मोदी परिवहन की सुविधा बढ़ाने के लिए वारिसलीगंज-नवादा-तिलैया रेल खंड के दोहरीकरण की 526 करोड़ रुपये की निवेश परियोजना का उद्घाटन करेंगे । यह परियोजना 36.45 किलोमीटर लम्बे खंड की है। श्री मोदी इसके अलावा, 47 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस्माइलपुर-रफीगंज सड़क ऊपरी पुल का उद्घाटन भी करेंगी।
प्रधानमंत्री बिहार के मखाना उत्पादकों से सीधे चर्चा करेंगे कि मखाना उत्पादक किसानों को और अधिक सुविधाएं कैसे प्रदान की जा सकती हैं।
,
लाइव 7
मोदी सोमवार को भागलपुर से जारी करेंगे पीएम-किसान योजना की 19वीं किस्त

Leave a Comment
Leave a Comment