मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्ज को छह विकेट से हराया

Live 7 Desk

लखनऊ 06 मार्च (लाइव 7) एमेलिया कर (पांच विकेट) और हेली मैथ्यूज (दो विकेट/68 रन) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को वूमेंस प्रीमियर लीग के 16वें मुकाबले में गुरुवार को यूपी वॉरियर्ज को नौ गेंदे शेष रहते छह विकेट से हरा दिया। मुंबई इंडियंस की छह मैचों की यह चौथी जीत हैं।
यूपी वॉरियर्ज के 150 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मुम्बई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 24 के स्कोर पर एमेलिया केर (10) का विकेट गवां दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आयी नेट सायवर ब्रंट ने हैली मैथ्यूज के साथ पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी हुई। 13वें ओवर में ग्रेस हैरिस ने नेट सायवर ब्रंट को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। नेट सायवर ब्रंट ने 23 गेंदों में सात चौके लगाते हुए (37) रनों की पारी खेली। 14वें ओवर में क्रांति गौड़ ने हैली मैथ्यूज को आउटकर पवेलियन भेज दिया। हैली मैथ्यूज ने 46 गेंदों में आठ चौके और दो छक्के लगाते हुए आतिशी अंदाज में (68) रनों की पारी खेली। कप्तान हरमनप्रीत कौर (चार) रन बनाकर चौथे विकेट के रूप में आउट हुई। 19वें ओवर की तीसरे गेंद पर यास्तिका भाटिया ने विजयी चौका लगाकर स्कोर पांच विकेट पर 153 रन कर अपनी टीम को छह विकेट से जीत दिला दी। यास्तिका भाटिया (10) और अमनजोत कौर (12) रन बनाकर नाबाद रही।

Share This Article
Leave a Comment