माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का होली गीत ‘होलिया में अइता रजऊ’ रिलीज

Live 7 Desk

मुंबई, 06 मार्च (लाइव 7) अभिनेत्री माही श्रीवास्तव और गायिका गोल्डी यादव का होली गीत ‘होलिया में अइता रजऊ’ रिलीज हो गया है।

माही श्रीवास्तव ने होली से पहले ही होली का हुड़दंग मचा दिया है और इन दिनों वह सबको होली के रंगों से सराबोर कर रही हैं। वह एक से बढ़कर एक होली गीत वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी से लेकर आती रहती हैं। इसी कड़ी में माही श्रीवास्तव नया होली गीत ‘होलिया में अइता रजऊ’ लेकर आईं हैं। जिसे गोल्डी यादव ने गाया है।यह होली गीत वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।

इस गाने को लेकर माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘होली का त्यौहार सभी त्यौहारों से एकदम अलग और मस्ती वाला होता है। फगुआ का मौसम बहुत ही आनंदमय होता है। मेरे जैसे बहुत से लोगों को साल भर होली का इंतजार रहता होगा। मैं खुशनसीब हूँ कि मैं जब जब होली गीतों की शूटिंग करती हूं, तब तब मैं जीभर कर होली का लुत्फ उठाती हूँ। इस गाने में भी मैंने खूब मस्ती और डांस किया है, जोकि गाने में नेचुरल दिख रहा है। इस गाने को प्यार आशीर्वाद देने के लिए सभी ऑडियंस को दिल से थैंक्यू कहती हूँ।’

गोल्डी यादव ने कहा कि ‘यह होली गीत मैंने होली की मस्ती के साथ गाया है। इस गाने को सुनकर श्रोताओं का मिजाज मस्त हो रहा है। इस गाने को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, उसके लिए सभी श्रोताओं को दिल से धन्यवाद देती हूं।’

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत होली गीत ‘होलिया में अइता रजऊ’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गाने को शुभदयाल ने लिखा है,जबकि संगीतकार   विनायक हैं। वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल, डीओपी राजन वर्मा, कोरियोग्राफर सनी सोनकर, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

 

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment