महिला अत्याचार से जुड़े सवालों से बचती है भाजपा सरकार : कांग्रेस

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 11 मार्च (लाइव 7) कांग्रेस ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार बेटियों को सुरक्षा देने की सिर्फ बात ही करती है जबकि सच्चाई यह है कि यह पार्टी दुष्कर्म की घटनाओं में संलिप्त अपने लोगों को बचाने का काम करती है।
महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लाम्बा ने मंगलवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि महिलाओं के साथ होने वाले अत्याचारों से जुड़े सवालों पर सरकार हमेशा बचने का प्रयास करती है और वह अपने लोगों पर लगे दाग साफ करने का प्रयास करती है। उन्होंने आस्ट्रेलिया में रहने वाले और दुष्कर्म के आरोप में पकड़े गये एक व्यक्ति का नाम लिया और कहा कि उनकी श्री मोदी के साथ कई तस्वीरें हैं।

Share This Article
Leave a Comment