भोजपुरी फिल्म ‘सास की सास बनूंगी मैं’ का ट्रेलर रिलीज

Live 7 Desk

मुंबई, 21 नवंबर (लाइव 7)भोजपुरी सिनेमा की जानीमानी अभिनेत्री शुभी शर्मा की फिल्म ‘सास की सास बनूंगी मैं’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

फिल्म सास की सास बनूंगी मैं की कहानी सास और बहू के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें तीन सासें हैं, जो अपनी-अपनी बहुओं को तरह-तरह से टॉर्चर करती हैं। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब बहुएं अत्याचार का बदला लेने की ठान लेती हैं।

शुभी शर्मा इस फिल्म में एक ऐसी बहू का किरदार निभा रही हैं, जो सहनशीलता की मिसाल है। लेकिन जब बर्दाश्त से बाहर हो जाता है, तो वह अपने साथ हुए हर अन्याय का हिसाब बराबर करती है।इस फिल्म का निर्देशन इश्तियाक शेख बंटी ने किया है, जबकि कॉन्सेप्ट संदीप सिंह का है। म्यूजिक ओम झा का है, और गाने प्यारे लाल यादव और अरबिंद तिवारी ने लिखे हैं।

 

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment