सिंगापुर 26 अगस्त (लाइव 7) भारत और सिंगापुर ने दोनों के बीच उभरते और भविष्य के क्षेत्रों में सहयोग को और बढ़ाने के तरीकों पर जोर देते हुये सोमवार को छह स्तंभों पर विचार-विमर्श किया, जिसमें डिजिटलीकरण, कौशल विकास, स्थिरता, स्वास्थ्य सेवा और चिकित्सा, और उन्नत विनिर्माण और कनेक्टिविटी शामिल हैं।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यहां विदेश मंत्री एस जयशंकर, केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और रेल, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी एवं सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ दूसरे भारत-सिंगापुर मंत्रिस्तरीय गोलमेज सम्मेलन (आईएसएमआर) में भाग लिया। सिंगापुर के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सिंगापुर के उप प्रधानमंत्री और व्यापार एवं उद्योग मंत्री जी किंगयोग ने किया, जिसमें विदेश मंत्री विवियान बाला, गृह मंत्री और कानून मंत्री के शनमुगम, जनशक्ति मंत्री और व्यापार एवं उद्योग के दूसरे मंत्री टैन सी लेंग, परिवहन मंत्री और वित्त मंत्री ची होंग टैट और डिजिटल विकास एवं सूचना मंत्री और गृह मामलों की दूसरी मंत्री सुश्री रे यल्म शामिल थीं।
भारत व सिंगापुर ने उभरते और भविष्य के क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा की
Leave a Comment
Leave a Comment