भारत चैंपियंस ट्राफी का प्रबल दावेदार: सौरव गांगुली

Live 7 Desk

मुबंई 08 मार्च (लाइव 7) पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने कहा कि भारत रविवार को खेले जाने वाले चैंपियंस ट्राफी के फाइनल में जीत का प्रबल दावेदार है मगर इसके लिये उसे मजबूत न्यूजीलैंड से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा।
टाटा स्टील ट्रेलब्लेजर्स स्पोर्ट्स कॉन्क्लेव में सौरव ऑन सौरव नामक सत्र में गांगुली ने कहा, “ भारतीय टीम को पाकिस्तान जाने की अनुमति देना या नहीं देना सरकार का निर्णय है। बीसीसीआई या भारतीय टीम का इससे कोई लेना-देना नहीं है। मुझे लगता है कि विराट कोहली, रोहित शर्मा और शुभमन गिल उन पिचों पर खेलने से चूक रहे हैं, जहां अन्य टीमें मौज-मस्ती के लिए 350 रन बना रही हैं। ”

Share This Article
Leave a Comment