भाजपा युवाओं की दुश्मन : राहुल

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 17 अगस्त (लाइव 7) लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को युवा विरोधी करार देते हुए उत्तर प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती पर उच्च न्यायालय के फैसले को उसकी नीतियों पर करारा तमाचा बताया और कहा कि यह निर्णय सामाजिक न्याय की लडाई लड़ने वाले हर योद्धा की जीत है।
श्री गांधी ने कहा,“69,000 सहायक शिक्षकों की भर्ती पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला आरक्षण व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वाली भाजपा सरकार की साजिशों को करारा जवाब है। यह पांच वर्षों से सर्दी, गर्मी, बरसात में सड़कों पर निरंतर संघर्ष कर रहे अमित मौर्या जैसे हज़ारों युवाओं की ही नहीं, सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने वाले हर योद्धा की जीत है।”
उन्होंने कहा,“आरक्षण छीनने की भाजपाई ज़िद ने सैकड़ों निर्दोष अभ्यर्थियों का भविष्य अंधकार में धकेल दिया है। पांच साल ठोकरें खा कर बर्बाद होने के बाद जिनको नई सूची के ज़रिए नौकरी मिलेगी और जिनका नाम अब चयनित सूची से कट सकता है, दोनों की ही गुनहगार सिर्फ भाजपा है।”
कांग्रेस नेता ने कहा,“पढ़ाई’ करने वालों को ‘लड़ाई’ करने पर मजबूर करने वाली भाजपा सरकार सही मायने में युवाओं की दुश्मन है।”
 . 
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment