भजनलाल जापान एवं दक्षिण कोरिया की यात्रा के लिए जयपुर से रवाना

Live 7 Desk

जयपुर 08 सितंबर (लाइव 7) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा जापान एवं दक्षिण कोरिया की अपनी छह दिवसीय यात्रा के लिए रविवार सुबह जयपुर से रवाना हुए।
श्री शर्मा यहां से दिल्ली गये हैं और शाम को वह जापान और दक्षिण कोरिया की अपनी छह दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे। मुख्यमंत्री आगामी नौ से ग्यारह दिसंबर तक जयपुर में होने वाले ‘राइजिंग राजस्थान’ वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन 2024 की तैयारी के तहत इन दो देशों की यात्रा पर गये हैं जहां वह अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ व्यापारिक नेताओं से मुलाकात कर उन्हें राजस्थान में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे।
जोरा
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment