नयी दिल्ली, 07 जून (लाइव 7) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने चुनाव में ‘फिक्सिंग’ के कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरोप पर शनिवार को पलटवार करते हुये कहा कि उन्हें बिहार में अपनी हार निश्चित लगने लगी है, इसलिए वह संस्थाओं को बदनाम करने में जुट गये हैं।
भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने श्री गांधी के ‘चुनाव में धांधली के लिये फिक्सिंग’ (साठ-गांठ) वाले लेख पर टिप्पणी करते हुए कहा, “ राहुल गांधी का ताजा लेख झूठी कहानी गढ़ने का एक खाका है। ” भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि श्री गांधी लगातार हार-के-बाद-हार से खिन्न और हताश हैं और यह लेख उनकी हताशा की देन है। ”
बिहार में हार तय मान कर राहुल चुनाव फिक्सिंग की गढ़ रहे हैं कहानी: नड्डा

Leave a Comment
Leave a Comment