फिल्म ‘विश्वंभरा’ से चिरंजीवी का पहला लुक रिलीज

Live 7 Desk

मुंबई, 22 अगस्त (लाइव 7 )दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपर स्टार चिरंजीवी के जन्मदिन के अवसर पर उनकी आने वाली फ़िल्म

विश्वंभरा’ से उनका लुक रिलीज हो गया है।

चिरंजीवी के जन्मदिन पर मेकर्स ने उनका लुक साझा किया है। इस पोस्टर में चिरंजीवी हाथ में त्रिशूल लिए एक पहाड़ी पर खड़े नजर आ रहे हैं और उनके हाथ में विशेष शक्तियां भी दिखाई दे रही हैं। इस पोस्टर के कैप्शन में लिखा गया है, जब दुनिया पर अंधेरा और बुराई हावी हो जाएगी, तो एक महान सितारा लड़ने के लिए चमकेगा। जन्मदिन मुबारक हो मेगास्टार चिरंजीवी। पोस्टर में फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा हो गया है। यह फिल्म 10 जनवरी, 2025 से सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

फिल्म विश्वंभरा में तृषा कृष्णन, सुरभि,  ्या पसुपलेटी, ईशा चावला, और अश्रिता वेमुगंती नंदूरी जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। ‘विश्वंभरा’ का निर्माण यूवी क्रिएशन्स द्वारा किया जा रहा है।

 

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment