फिल्म ‘कौशलजी वर्सेस कौशल’ का ट्रेलर रिलीज

Live 7 Desk

मुंबई,17 फरवरी (लाइव 7) फिल्म ‘कौशलजी वर्सेस कौशल’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

फिल्म कौशलजी वर्सेस कौशल का निर्देशन सीमा देसाई ने किया है,और इसे जियो स्टूडियोज, मेरी गो राउंड स्टूडियोज और मुंबई टॉकीज के तहत ज्योति देशपांडे, उमेश शुक्ला, आशीष वाघ और पराग देसाई ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म ‘कौशलजी वर्सेस कौशल’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

निर्देशक सीमा देसाई ने कहा,‘कौशलजी वर्सेस कौशल’ एक हल्की-फुल्की, लेकिन दिल से जुड़ने वाली कहानी है, जो दो पीढ़ियों के बीच के अंतर को दिखाती है। यह फिल्म सिर्फ परिवार में होने वाली नोकझोंक के बारे में नहीं है, बल्कि यह इस बात को भी सामने लाती है कि प्यार और रिश्ते समय के साथ कैसे बदलते हैं। आज के दौर में जहां युवा आधुनिक सोच को अपनाने की कोशिश में रहते हैं, वहीं माता-पिता पुरानी परंपराओं से जुड़े रहते हैं। इस वजह से दोनों पीढ़ियों के बीच कई बार टकराव होता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि प्यार खत्म हो जाता है। यह फिल्म रिश्तों की खूबसूरती, समझदारी और परिवार के महत्व को दर्शाती है। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को यह फिल्म अपने परिवार की कहानी जैसी लगेगी ,जहां हंसी भी होगी, आंसू भी, और सबसे बढ़कर अपने अपनों के साथ होने का एहसास भी।

मिस्टर कौशल की भूमिका निभा रहे आशुतोष राणा ने कहा,यह फिल्म रिश्तों, प्यार और शादी की जटिलताओं को मज़ेदार तरीके से पेश करती है। मिस्टर कौशल का किरदार निभाना मेरे लिए एक अनोखा अनुभव रहा। वह एक ऐसा अकाउंटेंट है, जिसे कव्वाली से बेइंतहा प्यार है। यह किरदार अपनी अजीब आदतों, भावनाओं और हास्य से भरा हुआ है, और मैं दर्शकों के सामने इस अनोखी फैमिली ड् ा को पेश करने के लिए उत्सुक हूं। खास बात यह है कि यह फिल्म जियोहॉटस्टार पर आ रही है, जिससे यह हंसी और भावनाओं से भरी कहानी सीधे दर्शकों की स्क्रीन तक पहुंचेगी। यह एक ऐसी फिल्म है जो दिल को छू लेगी, मनोरंजन से भरपूर होगी और दर्शकों को अपनेपन का एहसास कराएगी।

मिसेज कौशल की भूमिका निभा रही शीबा चड्ढ़ा ने कहा, शादी सिर्फ प्यार नहीं है, यह आपसी समझ, समझौतों और कभी-कभी बिना मतलब की लड़ाइयों का भी नाम है। मिसेज कौशल एक ऐसा किरदार है जिससे बहुत लोग खुद को जोड़ पाएंगे। वह एक ऐसी महिला है जिसने सारी उम्र परिवार और जिम्मेदारियों को संभालते हुए बिता दी, लेकिन इसी भागदौड़ में वह खुद को ही भूल गई। यह फिल्म शादी, रिश्तों और खोए हुए प्यार को दोबारा पाने की अहमियत को हल्के-फुल्के लेकिन दिल को छू लेने वाले अंदाज़ में दिखाती है। इस किरदार को निभाकर मुझे बहुत मज़ा आया, और मुझे उम्मीद है कि दर्शक इस फिल्म में हंसेंगे, भावुक होंगे और मिसेज कौशल की कहानी में खुद की झलक पाएंगे।

फिल्म ‘कौशलजी वर्सेस कौशल’ जियोहॉटस्‍टार पर 21 फरवरी को स्‍ट्रीम होगी।

 

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment