प्रभाराज और नीतू यादव का लोकगीत ‘बलम जी दिल में रहेले’ रिलीज

Live 7 Desk

मुंबई, 18 सितंबर (लाइव 7) गायिका प्रभाराज और अभिनेत्री नीतू यादव का लोकगीत ‘बलम जी दिल में रहेले’ रिलीज हो गया है।

भोजपुरी लोकगीत ‘बलम जी दिल में रहेले’ को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत इस लोकगीत ‘बलम जी दिल में रहेले’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को प्रभा राज ने गाया है। इसके वीडियो में नीतू यादव नजर आ रही हैं।इस गाने को आशुतोष तिवारी ने लिखा है, जबकि संगीतकार आर्या शर्मा हैं। वीडियो डायरेक्टर आशीष सत्यार्थी, कोरियोग्राफर अनुज मौर्य, एडिटर प्रवीण यादव, डीओपी संतोष यादव एवं नवीन हैं। डीआई रोहित सिंह ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

 

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment