पीएमईजीपी में 300 करोड़ रुपये की सब्सिडी वितरित

Live 7 Desk

नयी दिल्ली 17 जून (लाइव 7) खादी एवं ग् ाद्योग आयोग ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम- पीएमईजीपी के अंतर्गत देशभर में 11 हजार 480 लाभार्थियों को 300 करोड़ रुपये से अधिक की सब्सिडी वितरित की है।
आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार ने मंगलवार काे लाभार्थियों को यह राशि ऑनलाइन जारी की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ‘आत्मनिर्भर और विकसित भारत’ के लिए पीएमईजीपी योजना इसका मजबूत स्तंभ बन गयी है। यह योजना लाखों युवाओं, महिलाओं और कारीगरों को स्वरोजगार और उद्यमिता से जोड़ रही है।
उन्होंने बताया कि मध्य मंडल में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड में कुल 2403 परियोजनाओं के लिए 72 करोड़ रुपये की सब्सिडी वितरित की गई, जिसके लिए कुल 218 करोड़ रुपये का ऋण स्वीकृत किया गया है। पूर्वी मंडल में बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में 996 परियोजनाओं के लिए 22 करोड़ रुपये की सब्सिडी वितरित की गई, जबकि ऋण स्वीकृति लगभग 71 करोड़ रुपये थी।
उत्तर मंडल में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू -कश्मीर, लद्दाख, राजस्थान और केंद्र शासित क्षेत्र चंडीगढ़ को कुल 2713 परियोजनाओं को 61 करोड़ रुपये की सब्सिडी और 25 लाख रुपये का ऋण दिया गया। इन परियोजनाओं के लिए 184 करोड़ रुपये मंजूर किए गए। पूर्वोत्तर क्षेत्र की 81 परियोजनाओं को दो करोड़ रुपये की सब्सिडी मिली, जिसमें असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा शामिल थे। दक्षिण मंडल में आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में 4565 परियोजनाओं को 116 करोड़ रुपये की सब्सिडी वितरित की गई।इन परियोजनाओं के लिए 343 करोड़ रुपये से अधिक के ऋण मंजूर किए गए। पश्चिम मंडल के राज्यों महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा में कुल 722 परियोजनाओं के लिए 26 करोड़ रुपये से अधिक की सब्सिडी वितरित की गई, जो 82 करोड़ रुपये के ऋण मंजूरी के लिए दिये गये है।
वित्त वर्ष 2024-25 तक प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में केंद्र सरकार ने 73 हजार 348 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। लाभार्थियों को 27 हजार 166 करोड़ रुपये की सब्सिडी प्रदान की गई है। इससे देश भर में 90 लाख चार हजार 541 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिला है।
सत्या जितेन्द्र
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment