मुंबई, 26 जून (लाइव 7) भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार पांडेय चिंटू और खूबसूरत अदाकारा हर्षिका पूनाचा का गाना ‘सजन रे’ रिलीज हो गया है।
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर, पांडेय चिंटू और हर्षिका पूनाचा के शानदार अभिनय से सजा गाना ‘सजन रे’ रिलीज किया गया है। भव्य पैमाने पर फिल्माया गया यह गाना भोजपुरी फिल्म ‘सजन रे झूठ मत बोलो’ का है। इस गाने के वीडियो में पांडेय चिंटू और हर्षिका पूनाचा की जोड़ी बड़ी प्यारी लग रही है। इस मजेदार गाना को प्रियंका सिंह और पवन परदेशी ने गाया है। गीतकार सोनू सरगम के लिखे इस गीत को मधुकर आनंद ने संगीत दिया है।
भोजपुरी फिल्म ‘सजन रे झूठ मत बोलो’ की निर्मात्री ज्योति सुब्बारायन हैं। निर्माता सिन्हा और टीनू वर्मा हैं। निर्देशक ांशु सिंह हैं। इस फिल्म का म्यूजिक राईट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है। इस फ़िल्म में केंद्रीय भूमिका में पांडेय चिंटू और हर्षिका पूनाचा हैं। इस गाने को लेकर पांडेय चिंटू ने कहा कि ‘इस गाने की और फ़िल्म की शूटिंग करके हमें बहुत मजा आया था। यह गाना भी बहुत शानदार बनाया गया है। दर्शकों को यह गाना बहुत पसंद आने वाला है। उम्मीद है कि यह गाना भी अन्य गानों की तरह चार्ट बस्टर बने।
लाइव 7