नयी दिल्ली, 20 सितंबर (लाइव 7) नेशनल लॉयर्स कैंपेन फॉर ज्यूडिशियल ट्रांसपेरेंसी एंड रिफॉर्म्स (एनएलसी) ने न्यायाधीशों की नियुक्ति की कॉलेजियम प्रणाली को समाप्त करने की आवश्यकता पर जोर दिया देते हुये कहा है कि यह प्रणाली उच्च न्यायपालिका में योग्यता आधारित नियुक्तियों का गला घोंटती है।
एनएलसी के अध्यक्ष मैथ्यूज जे नेदुमपारा ने शुक्रवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि देश में न्यायिक सुधारों की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आज की न्यायपालिका ‘सुप्रीम विधायिका, ‘सुप्रीम कार्यपालिका’ और सुप्रीम न्यायपालिका’ बन गयी है, जिसकी कल्पना हमारे संविधान निर्माताओं ने कभी नहीं की थी।
न्यायाधीशों नियुक्ति की कॉजेजियम प्रणाली हटे, योग्यता आधारित चयन की व्यवस्था हो: एनएलसी
Leave a Comment
Leave a Comment