निर्मित कौर अहलूवालिया ने अपनी पहली फिल्म शौंकी सरदार के लिए सीखी घुड़सवारी

Live 7 Desk

मुंबई, 17 मार्च (लाइव 7) अभिनेत्री निर्मित कौर अहलूवालिया ने अपनी पहली फिल्म शौंकी सरदार के लिए घुड़सवारी सीखी है।

निर्मित कौर अहलूवालिया इन दिनों पंजाब में अपनी पहली फिल्म शौंकी सरदार की शूटिंग कर रही हैं।पिछले साल रियालिटी शो खतरों के खिलाड़ी में अपनी बहादुरी दिखाने वाली निर्मित अब इस फिल्म की तैयारी में जुटी हैं। हाल ही में उन्होंने घुड़सवारी के अपने कौशल को फिर से निखारना शुरू किया है, जो फिल्म के एक खास सीन के लिए जरूरी है। निर्मित को हमेशा से घोड़ों से खास लगाव रहा है, और कुछ साल पहले उन्होंने घुड़सवारी सीखी भी थी।

अपनी इस तैयारी और घुड़सवारी के प्रति अपने प्यार के बारे में बात करते हुए निर्मित ने कहा, मुझे हमेशा से घोड़े बहुत पसंद हैं। घुड़सवारी सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि एक एहसास है। पंजाब में शौंकी सरदार की शूटिंग के दौरान मुझे फिर से यह सीखने का मौका मिला। काफी समय बाद घुड़सवारी कर रही हूं और इस कला को फिर से निखार रही हूं। फिल्म में मैं एक मज़बूत और जिंदादिल सरदारनी का किरदार निभा रही हूं, और यह अनुभव इसे और भी खास बना रहा है। फिल्म के एक सीन के लिए यह स्किल बेहद जरूरी है, इसलिए इसकी तैयारी कर रही हूं।

फिल्म शौंकी सरदार की शूटिंग जल्द ही पूरी होने वाली है और इसे भारत भर में मई 2025 में रिलीज़ किया जाएगा।

 

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment