धामी ने लिया राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों का जायजा

Live 7 Desk

देहरादून, 25 जनवरी (लाइव 7) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगामी 28 जनवरी से राज्य में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेल की विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। शनिवार को उन्होंने महाराणा प्रताप स्टेडियम देहरादून का स्थलीय निरीक्षण किया। राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ देहरादून में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे।
श्री धामी ने राष्ट्रीय खेल की तैयारियों की समीक्षा के दौरान, अधिकारियों को निर्देश दिये कि खिलाड़ियों और आगन्तुकों की सुविधा के दृष्टिगत, सभी व्यवस्थाएं बेहतर बनाई जाय। स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ अवसर पर जनपद और ब्लॉक स्तर पर एलईडी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि लोग लाइव प्रसारण सुगमता से देख सकें। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को राष्ट्रीय स्तर पर अलग छवि बनाने का यह सुनहरा अवसर है।

Share This Article
Leave a Comment