दिल्ली परिवहन मंत्री ने की इलेक्ट्रिक व्हीकल नीति की समीक्षा

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 10 मार्च (लाइव 7) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने राजधानी क्षेत्र में इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) 2.0 नीति की समीक्षा की और प्रस्तावित ईवी नीति 2.0 की मुख्य विशेषताओं का उल्लेख किया।
डॉ सिंह ने आज यहाँ कहा कि नई नीति का उद्देश्य दिल्ली में सडकों पर इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देना है जिससे ईवी अपनाने में दिल्ली देश में ईवी नीति को अपनाने में अग्रणी भूमिका निभा सके। समीक्षा के दौरान नई ईवी नीति 2.0 के उद्देश्यों को अमल में लाने के लिए सभी बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई तथा प्राप्त करने के लिए प्रस्तावित सब्सिडी पर चर्चा केंद्रित रही। उन्होंने कहा कि दिल्ली ईवी नीति 2.0 का लक्ष्य 2027 तक 95 प्रतिशत नए इलेक्ट्रिक व्हीकल का पंजीकरण करना है

Share This Article
Leave a Comment