मुंबई, 27 फरवरी (लाइव 7) अभिनेत्री दिया मुखर्जी और गायिका शिवानी सिंह का होली गीत ‘रंग सौतिन के’ रिलीज हो गया है।
बंगाली बाला दिया मुखर्जी भोजपुरी होली गीत ‘रंग सौतिन के’ लेकर दर्शकों के बीच आयी हैं। इस होली गीत को शिवानी सिंह ने गाया है। दिया मुखर्जी ने कहा कि ‘जब से मैं वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी से जुड़ी हूं, तब से भोजपुरी में अच्छे-अच्छे गाने करने को मिल रहे हैं। यह भोजपुरी गानों को लेकर के मेरा नया अनुभव है। होली से पहले ही होली की शूटिंग करके हमने बहुत इंज्वॉय किया। शूटिंग के सेट पर मस्ती,धमाल और होली के हुड़दंग के साथ इस गाने की मेकिंग बहुत ही बेहतरीन की गई है। मैं अपने फैंस और ऑडियंस से निवेदन करती हूं कि इस होली गीत को अपना भरपूर प्यार आशीर्वाद दें। मैं रत्नाकर कुमार सर को दिल से धन्यवाद देती हूं, जिन्होंने इतने अच्छे गाने का निर्माण किया है।’
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत होली गीत ‘रंग सौतिन के’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गाने को आशुतोष तिवारी ने लिखा है, जबकि संगीतकार आर्या शर्मा हैं। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, डीओपी गौरव राय एंड रंजन, कोरियोग्राफर रौनक, एडीटर आलोक गुप्ता है। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
लाइव 7