मुंबई, 16 अक्तूबर (लाइव 7) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान और डॉलर के मुकाबले रुपये में लगातार दूसरे दिन जोरदार मजबूती से गुरुवार को घरेलू शेयर बाजारों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला और प्रमुख सूचकांक एक प्रतिशत से अधिक की बढ़त में बंद हुए।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक करीब 190 अंक की मजबूती के साथ खुला और बीच कारोबार में 1,000 अंक से ज्यादा चढ़ गया। अंत में यह 862.23 अंक (1.04 प्रतिशत) ऊपर 83,467.66 अंक पर बंद हुआ। यह इसका 09 जुलाई के बाद का उच्चतम स्तर है।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी-50 सूचकांक भी 261.75 अंक चढ़कर 25,585.30 अंक पर पहुंच गया जो इसका 27 जून के बाद का उच्चतम स्तर है।
श्री ट्रंप ने बुधवार को कहा कि भारत ने रूस से तेल खरीद बंद करने का वादा किया है। इसके बाद भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की दिशा में प्रगति तेज होने की उम्मीद जगी है। इसे देखते हुए निवेशकों ने बाजार में जमकर पैसा लगाया।
इसके अलावा, रुपया भी लगातार दो दिनों में डॉलर की तुलना में एक प्रतिशत से अधिक मजबूत हुआ है। इससे भी शेयर बाजारों को समर्थन मिला है और निवेश धारणा मजबूत हुई है।
बाजार में चौतरफा लिवाली देखी गयी और सार्वजनिक बैंकों को छोड़कर सभी सेक्टरों के सूचकांक हरे निशान में रहे। एनएसई में एफएमसीजी का सूचकांक दो प्रतिशत से अधिक की तेजी में रहा। रियलिटी, ऑटो, निजी बैंक और टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद समूहों के सूचकांक भी एक से दो प्रतिशत के बीच चढ़े।
मझौली और छोटी कंपनियों में निवेशकों ने कम भरोसा दिखाया। निफ्टी मिडकैप-50 सूचकांक 0.53 प्रतिशत और स्मॉलकैप-100 सूचकांक 0.24 प्रतिशत चढ़ा।
एनएसई में कुल 3,192 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 1,814 हरे निशान में और 1,280 लाल निशान में बंद हुए जबकि 98 कंपनियों के सूचकांक अपरिवर्तित रहे।
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 28 के शेयर हरे निशान में रहे। कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर सबसे अधिक 2.67 प्रतिशत की बढ़त में रहा। टाइटन में 2.63 फीसदी, एक्सिस बैंक में 2.33, अडानी पोर्ट्स में 1.97, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.82 और रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.69 प्रतिशत की तेजी रही।
टाटा मोटर्स का शेयर 1.59 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक का 1.54, हिंदुस्तान यूनीलिवर का 1.53, ट्रेंट का 1.48, एशियन पेंट्स का 1.44, आईसीआईसीआई बैंक का 1.34, एचसीएल टेक का 1.28 और आईटीसी का 1.25 प्रतिशत मजबूत हुआ। एलएंडटी, बीईएल और टाटा स्टील के शेयर भी हरे निशान में रहे। इटरनल में सबसे अधिक 1.73 प्रतिशत की गिरावट रही।
वैश्विक स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। एशिया में जापान का निक्केई 1.27 फीसदी और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.10 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं,हांगकांग के हैंगसेंग में 0.09 फीसदी की नरमी देखी गयी।
यूरोपीय बाजारों में शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.02 प्रतिशत नीचे है जबकि जर्मनी के डैक्स सूचकांक 0.03 प्रतिशत की बढ़त में है।
अजीत जितेन्द्र
लाइव 7
ट्रंप के बयान, रुपये की मजबूती से शेयर बाजारों में जबरदस्त तेजी
Leave a Comment
Leave a Comment

