नयी दिल्ली 16 सितंबर (लाइव 7) जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने आज एमजी सलेक्ट के लॉन्च की घोषणा की, जो भारत में बढ़ते ‘सुलभ लग्जरी’ सेगमेंट को लक्षित करने वाला एक नया चैनल ब्रांड है।
एमजी सलेक्ट में कंपनी अगले दो वर्षाें में चार कारोें का एक नया लक्जरी कार पोर्टफाेलियो का निर्माण करेगी। इसकी विशेषता यह है कि उपभोक्ता प्रीमियम उत्पादों और बेहतरीन अनुभवों के साथ विशिष्टता चाहते हैं। एमसी सलेक्ट के साथ, कंपनी इस सेगमेंट के खरीदारों को बेजोड़ ग्राहक अनुभव प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करेगी।
जेएसडब्ल्यू एमजी चार कारों की लाँचिंग के साथ बनायेगी नया लक्जरी कार पोर्टफाेलियो
Leave a Comment
Leave a Comment