गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला

Live 7 Desk

लखनऊ 07 मार्च (लाइव 7) गुजरात जायंट्स ने शुक्रवार को वूमेंस प्रीमियर लीग के 17वें मुकाबले में टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
आज यहां गुजरात जायंट्स की कप्तान एश्ली गार्डनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद गार्डनर ने कहा ओस की संभावना को देखते हुए पहले गेंदबाजी का फैसला किया। उन्होंने कहा कि यह एक अच्छी पिच है और उन्हें उम्मीद है कि उनके गेंदबाज फिर से रन रोकने में सफल रहेंगे। उन्होंने कहा कि टीम में कोई बदलाव नहीं है।
वही दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान ने मेग लानिंग ने कहा कि यह वास्तव में एक अच्छा बल्लेबाजी ट्रैक है और टीम अच्छा स्कोर बना सकती हैं। उन्होंने कहा टीम में एक बदलाव है और तितास साधु की एकादश में वापसी हुई है।
दोनों टीमें इस प्रकार है:-
गुजरात जायंट्स एकादश: बेथ मूनी (विकेटकीपर), दयालन हेमलता, एश्ली गार्डनर (कप्तान), हरलीन देओल, डिएंड्रा डॉटिन, फीबी लिचफील्ड, भारती फुलमाली, काश्वी गौतम, प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवर और मेघना सिंह
दिल्ली कैपिटल्स एकादश : मेग लानिंग (कप्तान), शेफ़ाली वर्मा, जेमिमाह रॉड्रिग्स, जेस जॉनासन, मैरीजान कप्प, ऐनाबल सदरलैंड, सारा ब्राइस (विकेटकीपर), निकी प्रसाद, मिन्नू मणि,शिखा पांडे और तितास साधु।
 
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment