कुवैत के तेल मंत्री इमाद अतीकी बर्खास्त

Live 7 Desk

दोहा, 09 सितंबर (लाइव 7) कुवैत के अमीर (बादशाह) मिशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह ने उप प्रधानमंत्री एवं तेल मंत्री इमाद अतीकी को बर्खास्त कर दिया है।
सरकारी समाचार एजेंसी (केयूएनए) ने रविवार को अमीर के आदेश का हवाला देते हुए यह रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में कहा गया है कि एक अन्य आदेश के माध्यम से अमीर ने वित्त मंत्री एवं आर्थिक मामलों की मंत्री नूरा फासम को उनके मौजूदा कर्तव्यों के अलावा कार्यवाहक तेल मंत्री के रूप में नियुक्त किया।

Share This Article
Leave a Comment