इंडिया मास्टर्स ने इंग्लैंड मास्टर्स को नौ विकेट से धोया

Live 7 Desk

नवी मुबंई 26 फरवरी (लाइव 7) पवन नेगी (16 रन पर दो विकेट और तीन कैच) के शानदार प्रदर्शन के बाद गुरकीरत सिंह मान (63 नाबाद) और   तेंदुलकर (34) की दर्शनीय बल्लेबाजी की मदद से इंडिया मास्टर्स ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के तीसरे मैच में इंग्लैंड मास्टर्स को नौ विकेट से धो दिया।
इंडिया मास्टर्स ने घातक गेंदबाजी और चुस्त क्षेत्ररक्षण की बदौलत इंग्लैंड मास्टर्स को आठ विकेट पर 132 रन पर रोक दिया और बाद में जीत का लक्ष्य मात्र एक विकेट के नुकसान पर 50 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।
पवन नेगी को उनके असाधारण प्रदर्शन के लिये प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होने न सिर्फ दो अहम विकेट चटकाये बल्कि तीन शानदार कैच लेकर विरोधी टीम को बैकफुट पर ढकेल दिया। उनके अलावा धवन कुलकर्णी ने तीन और अभिमन्यु मिथुन ने दो विकेट झटके।
गुलकीरत ने मात्र 35 गेंदो पर 63 रन धुन दिये। इस दौरान उन्होने दस चौके और एक छक्का लगाया।   ने अपनी संक्षिप्त पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया। युवराज सिंह 27 रन पर नाबाद लौटे।
 
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment