इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को चार विकेट से हराया

Live 7 Desk

ब्रिस्टल, 08 जून (लाइव 7) जॉस बटलर (47), कप्तान हैरी ब्रूक (34) और टॉम बैंटन (नाबाद 30) रनों की शानदार पारियों की बदौलत इंग्लैंड ने रविवार को दूसरे टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को नौ गेंदे शेष रहते चार विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है।
197 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत भी खबरा रही और उसने जेमी स्मिथ (चार) के रूप में अपना पहला विकेट गवां दिया। इसके बाद बेन डकेट और जॉस बटलर ने पारी को संभालने का प्रयास किया। बेन डकेट 18 गेंदों में (30) रन बनाकर आउट हुये। इंग्लैंड का तीसरा विकेट जॉस बटलर के रूप में गिरा। बटलर ने 36 गेंदों में चार चौके और दो छक्के लगाते हुए (47) रन बनाये। कप्तान हैरी ब्रूक ने 20 गेंदों में (34), जेकब बेथेल ने 10 गेंदों में (26), विल जैक्स (11) रन बनाकर आउट हुये। टॉम बैंटन ने 11 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के लगाते हुए (नाबाद 30) रनों की पारी खेली। ब्राइडन कार्स (छह) रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड ने 18.3 ओवर में छह विकेट पर 199 रन बनाकर मुकाबला चार विकेट से जीत लिया। वेस्टइंडीज की ओर से अल्जारी जोसेफ ने दो विकेट लिये। रॉस्टन चेज,अकील हुसैन, जेसन होल्डर और रोमारियो शेफर्ड ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले आज यहां इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही और उसने पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज एविन लुइस (शून्य) का विकेट गवां दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान साई होप ने जॉनसन चार्ल्स के साथ पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट लिए 89 रनों की साझेदारी हुई। 11वें ओवर में आदिल रशीद ने साई होप 38 गेंदों में (49) रन को आउट कर इस साझेदारी का अंत किया। शरफेन रदरफोर्ड (छह) रन बनाकर आउट हुये। वेस्टइंडीज का तीसरा विकेट जॉनसन चार्ल्स 39 गेंदों में (47) रन के रूप में गिरा। रोवमन पॉवेल 15 गेंदों में (34) और रोमारियो शेफर्ड (19) रन बनाकर आउट हुये। जेसन होल्डर ने नौ गेंदों में (नाबाद 19) रनों की पारी खेली। वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 196 रनों का स्कोर खड़ा किया।
इंग्लैंड की ओर से ल्यूक वुड ने दो विकेट लिये। ब्राइडन कार्स, जेकब बेथेल और आदिल रशीद ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
 
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment