ह्यूस्टन, 10 जून (लाइव 7) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से जारी व्यापक यात्रा प्रतिबंध सोमवार से लागू हो गया, जो ट्रंपप्रशासन की कड़ी आव्रजन नीति के बीच बढ़ते हंगामे के बीच आया है।
सप्ताहांत में, कैलिफोर्निया में आव्रजन छापों के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान लॉस एंजिल्स में प्रदर्शनकारियों की नेशनल गार्ड से झड़प हुयी। न्यूयॉर्क सिटी में सोमवार को प्रदर्शनकारियों ने ट्रंपटॉवर पर कब्जा कर लिया और हाल ही में हिरासत में लिये गये प्रवासियों की रिहाई की मांग की। करीब 20 मिनट की तनातनी के बाद पुलिस ने करीब 20 लोगों को गिरफ्तार किया।
आव्रजन नीति हंगामे के बीच ट्रंप का यात्रा प्रतिबंध लागू

Leave a Comment
Leave a Comment