रायबरेली 03 सितम्बर (लाइव 7) आरेडिका रायबरेली की एथलीट पायल ने बैंगलुरू में आयोजित 63वीं ओपन नेशनल एथलेटिक्स चौंपियनशिप में 35 किमी वॉक रेस में रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया है।
चैंपियनशिप में राज्यों तथा सभी विभागों की टीमों के साथ भारतीय रेलवे भी प्रतिभाग कर रही है। प्रतियोगिता में आरेडिका, रायबरेली की पायल ने महिला ग्रुप के 35 किलोमीटर वॉक रेस में मीट रिकार्ड के साथ तीन घण्टे दो मिनट में स्वर्ण पदक के रूप में पदक दिलाकर रेलवे तथा आरेडिका को गौरवान्वित किया।
आरेडिका की पायल ने नेशनल एथलेटिक्स में दिलाया स्वर्ण पदक
Leave a Comment
Leave a Comment