मुंबई, 22 मई (लाइव 7) एफएमसीजी समेत विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली प्रमुख कंपनी आईटीसी लिमिटेड का 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में सकल शुद्ध मुनाफा इसके पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 5013.18 करोड़ रुपये के मुकाबले साढ़े तीन गुना से अधिक की बढ़ोतरी लेकर 19807.88 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
कंपनी ने गुरुवार को शेयर बाजार को बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की जनवरी-मार्च तिमाही में उसे 19807.88 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ, जो वित्त वर्ष 2023-24 की इसी तिमाही के 5013.18 करोड़ रुपये से 295.1 प्रतिशत अधिक है। इस अवधि में उसकी कुल आय 20945.82 करोड़ रुपये से 0.33 प्रतिशत की बढ़ोतरी लेकर 21016.62 करोड़ रुपये हो गई। हालांकि इस दौरान उसके कुल व्यय में 0.93 प्रतिशत की कमी हुई और यह 14413.86 करोड़ रुपये से घटकर 14278.91 करोड़ रुपये पर आ गया।
आईटीसी का चौथी तिमाही में मुनाफा साढ़े तीन गुना से अधिक बढ़ा

Leave a Comment
Leave a Comment