मॉस्को, 04 मार्च (लाइव 7) रूस ने कहा है कि उसके और अमेरिका के राजनयिक मिशनों के पूरी तरह काम शुरू करने के बाद ही दोनों देशों के बीच यूक्रेन को लेकर बातचीत संभव है।
रूसी राष्ट्रपति कार्यालय ‘क्रेमलिन’ के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने मंगलवार को स्पूतनिक से कहा, ‘इसके बिना दोनों देशों के बीच बातचीत असंभव है।’
मास्को और वाशिंगटन के दूतावासों की समस्याओं पर रूस-अमेरिक के बीच बैठक 27 फरवरी को इस्तांबुल में हुई थी।
रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका में रूस की संपत्तियों पर चर्चा हुई, जिसमें 2016-2018 में जब्त की गई छह अचल संपत्तियों को वापस करने का मुद्दा शामिल था।
,
लाइव 7/स्पूतनिक
अमेरिका और रूस के राजनयिक मिशन के काम शुरू करने के बाद ही दोनों देश यूक्रेन पर कर सकेंगे बातचीत: रूस

Leave a Comment
Leave a Comment