आणंद 04 जून (लाइव 7) गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (अमूल) ने स्पेन में दूध लॉन्च किया और स्पेन की सहकारी संस्था कोऑपरेटिवा गनेडेरा डेल वैले डे लॉस पेड्रोचेस (सीओवीएपी) के साथ साझेदारी की है।
अमूल के प्रबंध निदेशक श्री जयेन मेहता ने बुधवार को यहां जारी अपने बयान में कहा कि अमूल ने स्पेन और यूरोपीय संघ (ईयू) में अमूल दूध लॉन्च किया है। इसके लिए अमूल ने स्पेन की प्रमुख प्रथम श्रेणी की सहकारी संस्था कोऑपरेटिवा गनेडेरा डेल वैले डे लॉस पेड्रोचेस के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की है।
‘अमूल’ ने स्पेन में किया दूध लॉन्च

Leave a Comment
Leave a Comment